Desi Chutkule:- तू इतना मोटा हो गया? संता-बंता के चुटकुले
Desi Chutkule:- तू इतना मोटा हो गया? संता-बंता के चुटकुले
संता(बंता से)- क्या तुम जानते हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
बंता: दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ है
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है🎵
बंता: दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ है
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है🎵
संता-बंता आपस में बात कर रहे थे।
संता- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया।
बंता- क्या?
संता- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं।
बंता- मान लो उनके कान होते भी हैं तो
जुबान तो नहीं होती ना, सुन भी लिया तो किसी को कैसे बताएंगे?
एक बार संता ट्रेन में सफर कर रहा था
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया
आदमी(गुस्से में)- हां, हां मेरे सिर पर आकर बैठा जा
संता- नहीं अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है....
संता: अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया?
बंता: मजबूरी
संता: कैसी मजबूरी?
हमारे घर में फ्रिज नहीं है न
संता: तो?
बंता: कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है यार...
संता: लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं
बंता: क्यों?
संता: ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सकें
कि तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नहीं...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें